Fact Check: एआई से बना है ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस में बाघ के हमला करने का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाघ एक आदमी को घसीटकर ले जाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस का है, जहां बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है। ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस में एक बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला किया है। आई.पी. सिंह (@IPSinghSp) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “बड़ी डरावनी सीसीटीवीफुटेज है ब्रह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस चंद्रपुर जनपद महाराष्ट्र। जंगली जानवरों से हर पल बेहद सतर्क रहना चाहिए।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस में ऐसी घटना से संबंधित कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें कई विसंगतियां देखाई दीं। यहां से हमेंं वीडियो के एआई से बनने का संदेह हुआ। पड़ताल के लिए हमने हाइव एआई टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल ने वायरल वीडियो को 84.9 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। इसके बाद हमें पीआईबी फैक्ट चेक महाराष्ट्र के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह पोस्ट 7 नवंबर 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में वायरल वीडियो को फर्जी बताया गया है। पोस्ट में लिखा है कि वायरल वीडियो एआई से बना है। ऐसी कोई भी घटना बह्मापुरा गेस्ट हाउट मेंं नहीं हुई है। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना हुआ पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: एआई से बना है ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस में बाघ के हमला करने का वीडियो #FactCheck #National #BrahmapuriForestGuestHouse #BrahmapuriGuestHouseTigerAttack #BrahmapuriTigerAttack #BrahmapuriChandrapur #BrahmapuriForest #SubahSamachar