Meerut: गुरू पूर्णिमा पर दिव्य ज्योति संस्थान ने बताया गुरूओं का महत्व, भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालू
मेरठ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री गुरू पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दिव्य गुरू श्री आशुतोष महाराज के चरणों में वंदन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्रह्मज्ञानी वेद-पाठियों द्वारा रुद्री-पाठ, आशुतोष महाराज की महामंगल आरती, भक्तिमयी संगीत कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक प्रवचन, संत वेणाबाई के जीवन पर आधारित मनोरम नाट्य मंचन, वन महोत्सव को समर्पित पौध वितरण प्रदर्शनी और दिव्य भंडारा रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:47 IST
Meerut: गुरू पूर्णिमा पर दिव्य ज्योति संस्थान ने बताया गुरूओं का महत्व, भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालू #SubahSamachar