फिरोजपुर में हुसैनीवाला हैड से पाकिस्तान को छोड़ा एक लाख 40 हजार क्यूसेक पानी

सतलुज दरिया पूरे उफान के चलते हुसैनीवाला हैड़ से पाकिस्तान की ओर एक लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि हरिके हैड़ से फिरोजपुर की तरफ एक लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है। सीमावर्ती गांव टेंडी वाला की तरफ पाकिस्तान के कसूर नाले (गंदा नाला) से सतलुज दरिया में आने वाला पानी तबाही मचा रहा है, कभी भी टेंडी वाला के यहां से बांध टूटने के कगार पर है, जो मिट्टी के बैग लगाए थे, वे सभी बह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टेंडी वाला का बांध टूटता है तो हुसैनीवाला बार्डर से सटे 17 गांव पानी में डूब जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि हरिके हैड़ से फिरोजपुर की तरफ छोड़ा गया एक लाख 70 हजार क्यूसेक पानी बहुत तबाही मचाएगा। सतलुज दरिया का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब तो कई जगहों से आरजी तौर पर बने हुए बांध टूटने लगे हैं। बांध टूटने से पानी गांव में घुस चुका है। हजारों एकड़ जमीन में लगी धान और सब्जी की फसल बर्बाद हो चुकी है। दरिया का पानी फिरोजपुर के गांव को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। इसके अलावा ममदोट की तरफ दरिया का पानी गांव में घुसने लगा है।फसलें डूब चुकी है। उधर, ड्रेनेज विभाग के एसडीओ ने बताया कि हरिके हैड़ से फिरोजपुर की तरफ एक लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसे देखते हुए हुसैनीवाला हैड़ से पाकिस्तान को एक लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है। ताकि फिरोजपुर व हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे गांवों को नुक्सान ना हो। अभी तक स्थिति काफी हद तक ठीक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर में हुसैनीवाला हैड से पाकिस्तान को छोड़ा एक लाख 40 हजार क्यूसेक पानी #SubahSamachar