शास्त्रार्थ महाविद्यालय में पंचांग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, VIDEO

वाराणसी के शास्त्रार्थ महाविद्यालय में सोमवार को पंच दिवसीय पंचांग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए विद्वानों ने पंचांग की उपयोगिता, प्रासंगिकता और वर्तमान समय में इसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शास्त्रार्थ महाविद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश दत्त शास्त्री ने कहा कि पहले लोग दिशा-शूल, व्रत-उपवास और पर्वों के निर्णय के लिए पंचांग पर ही निर्भर रहते थे। परंतु आज मोबाइल और आधुनिक साधनों के कारण पंचांग का उपयोग घटता जा रहा है, जो चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल विद्यार्थियों, बल्कि समाज के आम लोगों को भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि सनातन परंपरा की वैज्ञानिकता को समझा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शास्त्रार्थ महाविद्यालय में पंचांग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, VIDEO #SubahSamachar