पंचायत चुनाव मतगणना: देवप्रयाग में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने दूषित भोजन को लेकर किया हंगामा

देवप्रयाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने रात की पाली में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता को लेकर जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने खाने से तेज दुर्गंध आने की शिकायत की और उसे खाने से साफ इनकार कर दिया। मतदान कर्मियों ने बताया कि खाना इतना दूषित था कि उन्हें उसे उठाकर बाहर रखना पड़ा। कई कर्मचारियों ने तो खाने को छूने से भी परहेज किया। जखनीधार जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के मंत्री शैलेंद्र मैठाणी और नरेंद्र नगर के सत्य प्रसाद चमोली ने इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसा दूषित भोजन खाने से कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता था। फिलहाल, इस मामले में किसी अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कर्मचारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराई जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पंचायत चुनाव मतगणना: देवप्रयाग में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने दूषित भोजन को लेकर किया हंगामा #SubahSamachar