फतेहाबाद: ई-उपचार सर्वर हुआ बंद, 40 मिनट तक बंद रही ओपीडी पर्ची, मरीज हुए परेशान
नागरिक अस्पताल में सोमवार को एक दिन की छुट्टी के बाद ओपीडी शुरू हुई तो मरीजों की लाइन लग गई। सुबह करीब सवा 8 बजे नागरिक अस्पताल में ई-उपचार का सर्वर में खराबी आने के कारण बंद हो गया। इसके चलते मरीजों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन रूक गया। करीब 40 मिनट तक ओपीडी रजिस्ट्रेशन केंद्र पर पर्ची नहीं कट पाई। इसके बाद मैनुअल पर्ची काटनी शुरू की गई। इसके चलते मरीजों की लंबी लाइन लग गई। करीब एक घंटे बाद सर्वर ठीक हुआ तो ऑनलाइन पर्ची कटनी शुरू हुई। पर्ची कटनी शुरू हुई तो ओपीडी के बाहर धक्का-मुक्की के हालात रहे। यहां तक अस्पताल में दोपहर दो बजे तक डिस्पेंसरी के बाहर भी धक्का-मुक्की जैसे हालात रहे। सोमवार को ओपीडी ज्यादा होने के कारण सैंपल कलेक्शन केंद्र के बाहर भी धक्का-मुक्की रही। यहां पर आधा घंटा पहले सैंपल कलेक्शन रोकना पड़ा। अस्पताल में अन्य दिनों में नसंबंदी केसों में दोपहर साढ़े 11 बजे तक और ओपीडी मरीजों के साढ़े 12 बजे तक सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है। अस्पताल में आम दिनों में ओपीडी 700 से 800 मरीजों तक रहती है लेकिन सोमवार को 850 से 900 मरीजों तक रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 02, 2025, 17:15 IST
फतेहाबाद: ई-उपचार सर्वर हुआ बंद, 40 मिनट तक बंद रही ओपीडी पर्ची, मरीज हुए परेशान #SubahSamachar