पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ईवीएम पर उठाए सवाल, बोले- मेरे पास हैं बहुत सारे तथ्य और सबूत

बिलासपुर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में भी वोट चोरी के मामलों को हमलोग आने वाले दिनों में तथ्यों के साथ रखेंगे,इसकी तैयारी की जा रही है। दीपक बैज ने ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास बहुत सारे तथ्य और सबूत हैं । आज हमारे पास खाली हाथ है, आनेवाले दिनों में हम सबूतों के साथ अपनी बात रखेंगे । वहीं बिलासपुर में कल होने जा रही वोट चोर गद्दी छोड़ सभा की तैयारी पर दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर से हम आधे छत्तीसगढ़ को यह संदेश देना चाहेंगे कि किस तरह दिल्ली और अलग अलग प्रदेशों की सरकार वोट चोरी कर सत्ता में आई है, इसलिए इन्हें किसी बात का भय नहीं है और बुनियादी मुद्दों पर ये ध्यान नहीं देते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ईवीएम पर उठाए सवाल, बोले- मेरे पास हैं बहुत सारे तथ्य और सबूत #SubahSamachar