प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जोन ने मांगों को लेकर बैठक में बनाई रणनीति

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जोन की बैठक शनिवार को पेंशनर भवन अस्पताल रोड मंडी में राज्य उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला प्रधान हरीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रुप से प्रदेश महासचिव हुक्म सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ,पदाधिकारीयों के साथ शहर की वरिष्ठ नागरिक संस्थाओं ने भाग लिया। मंडी जिला के प्रधान एवं राज्य उपाध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ना किसी धर्म ,जाति ,संप्रदाय, राजनीतिक व व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं रखती है और ना ही किसी विचारधारा की वाहक है यह दीर्घकाल से पेंशनधारकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में प्रदेश सरकार को पेंशनरों की समस्याएं हल करने के लिए समय दिया जाएगा और उसके बाद अगर मांगें नहीं मानीं तो हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश महासचिव हुकम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर खंड में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 16:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जोन ने मांगों को लेकर बैठक में बनाई रणनीति #SubahSamachar