छठ महापर्व के दूसरे दिन राजधानी दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक

छठ महापर्व के दूसरे दिन भी राजधानी दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे। सदर बाजार, चांदनी चौक, पहाड़गंज नेहरू बाजार, लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर और बदरपुर जैसे इलाकों के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों पर ठेकुआ का प्रसाद बनाने के सामान, जैसे आटा, सूजी, घी, गुड़ और सांचे की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। पारंपरिक मिठाई खाजा की बिक्री ने भी इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


छठ महापर्व के दूसरे दिन राजधानी दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक #SubahSamachar