रायगढ़ में शराब की दुकान को लेकर लोगों ने सौंपा जिलाधीश के नाम ज्ञापन

रायगढ़ जिले में विदेशी शराब दुकान गांव के लोगों के लिये परेशानी बना हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होनें से गांव के युवा आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया है। कलेक्टर रायगढ़ के नाम सौंपे गए ज्ञापन में गांव के युवाओं ने कहा है कि गड़ाईबहरी के सीमा से लगे विदेशी शराब दुकान से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। युवाओं ने बताया कि वे गड़ाईबहरी ग्राम पंचायत नवापारा छाल के रहने वाले हैं। उनके पड़ोस के गांव छाल का विदेश मंदिरा दुकान गड़ाईनबहरी और छाल सीमा से लगा हुआ है। जिससे यहां से शराब लेकर पीने वाले शराबी खेत,खेलिहान, मैदान में बैठकर शराब सेवन करते हैं, और जहां तहां शराब की बोतलें फोड देते हैं जिससे खेती किसानी के समय गांव के किसान चोटिल भी होते रहते हैं। साथ ही साथ स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं से छेडखानी की घटनाए भी होते रहती है। जबकि यहां मारपीट की घटनाएं होना आम बात हो गई है। गांव के युवा यशवंत, रूपेश, गणेश, रामप्रसाद, कमल सिदार ने बताया कि इससे पहले उन्होंने गांव के सरपंच, एसडीएम को उक्त मामले की शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद उनकी समस्या का आज तलक समाधान नही हो सका है। इसलिये आज वे जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गांव में स्थित विदेशी शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रायगढ़ में शराब की दुकान को लेकर लोगों ने सौंपा जिलाधीश के नाम ज्ञापन #SubahSamachar