यमुनानगर: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
रविवार रात के समय से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जिले में पंजाब जैसे हालात होने लगे हैं जिसकी वजह से लोग सहमे हुए हैं। सुबह नौ बजे हथिनीकुंड बैराज पर 3 लाख क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था लेकिन पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने जलस्तर को बढ़ाकर 3 लाख 30 हजार क्यूसेक कर दिया और जिले में हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अगर बारिश होती है तो जिले के मैदानी क्षेत्र के लोगों को ज्यादा नुकसान हो सकता है। हालांकि जिले में हो रही बारिश और हथिनीकुंड पर आए पानी से प्रशासन की तरफ से भी निचले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोले गए हैं और पानी को यमुना नदी से दिल्ली में छोड़ा गया है। हथिनीकुंड से छोड़ा गया सामान्य पानी 72 घंटे में दिल्ली पहुंचता है लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते यह पानी 30 से 35 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा। कई जगहों पर बारिश से मकानों की छत भी गिर चुकी है जिसकी वजह से लोग चोटिल भी हो चुके हैं। कलानौर के गांव लापरा में बारिश में मकान की छत गिरने से गांव के उदय, लीला देवी व अभिषेक चोटिल हो गए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 14:09 IST
यमुनानगर: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी #SubahSamachar