52 केंद्रों पर दो पालियों में पीईटी का आयोजन, संविधान के सवालों ने बिगाड़ा तैयारी का गणित
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संघ की कार्यकारी शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है जैसे प्रश्नों से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में परीक्षार्थियों के ज्ञान को परखा गया। इन सवालों को देखकर परीक्षार्थी चकरा गए। यूपीएसएसएससी पीईटी-2025 शनिवार को 52 केंद्रों पर दो पॉलियों में आयोजित की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:17 IST
52 केंद्रों पर दो पालियों में पीईटी का आयोजन, संविधान के सवालों ने बिगाड़ा तैयारी का गणित #SubahSamachar