CG No Helmet No Fuel: बिना हेलमेट वाहन चालकों को फ्यूल न देने का था निर्देश, ना मानने पर पेट्रोल पंप सील
बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने के आरोप में एसडीएम नूतन कुमार कंवर ने सील कर दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिव्या उमेश मिश्रा ने एक अगस्त 2025 को जारी किए गए। आदेश की अवहेलना के चलते की गई है, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न देने का सख्त निर्देश था। एसडीएम नूतन कुमार कंवर ने पेट्रोल पंप के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह उल्लंघन पाया। निरीक्षण में तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा और खाद्य निरीक्षक सुधीर खेस भी मौजूद थे। अधिकारियों ने पेट्रोल पंप के पिछले ढाई घंटे की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का भी अवलोकन किया, जिसमें कई बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल देने की पुष्टि हुई। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने के लिए जिलेभर के पेट्रोल पंपों पर इस प्रकार के कड़े प्रावधान लागू कर रखे हैं। उक्त आदेश के अनुरूप राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं अन्य विभाग लगातार पेट्रोल पंपों की जांच कर रहे हैं ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। केकेएस पेट्रोल पंप के सील होने से वाहन चालकों में सख्ती का संदेश गया है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जारी अभियान और कड़े नियमों के तहत यह कार्रवाई महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:43 IST
CG No Helmet No Fuel: बिना हेलमेट वाहन चालकों को फ्यूल न देने का था निर्देश, ना मानने पर पेट्रोल पंप सील #SubahSamachar