पलवल: पांच लाख रुपये के आभूषण और नगदी सहित फोन पुलिस को सौंपा, पीड़ित ने जताया आभार
होडल थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम नेवी में कार्यरत फौजी परिवार का खोया हुआ कीमती पर्स बरामद कर लिया। लापता हुए पर्स में मोबाइल फोन सहित लगभग 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण सहित कुल 5 लाख रुपये का सामान था। पीड़ित फौजी परिवार लापता हुए मोबाइल पर फोन किया तो उसकी पहचान ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत रविन्द्र त्रिपाठी के रूप में हुई। त्रिपाठी को वह पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला था। पीड़ित ने इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेवी में कार्यरत पंकज अग्रवाल अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार की सांय मन्नत ढाबा पर खाना खाने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी का पर्स रास्ते में कहीं गिर गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 16:01 IST
पलवल: पांच लाख रुपये के आभूषण और नगदी सहित फोन पुलिस को सौंपा, पीड़ित ने जताया आभार #SubahSamachar
