भीतरगांव में ऐतिहासिक धरोहर के सामने चिढ़ा रहे हैं कूड़े के ढेर

यह एक विडंबना है कि एक ओर जहां लोग दिवाली पर अपने घरों दुकानों की साफ-सफाई करते हैं, वहीं दूसरी ओर भीतरगांव ऐतिहासिक धरोहर प्राचीन ईंटों वाले जैसे गुप्तकालीन मंदिर के बाहर लगे कूड़े के ढेर चिढ़ा रहे हैं। इस कूड़े को उठाने की सुध न तो ब्लाक मुख्यालय के सफाईकर्मियों को रही और न ही ग्राम पंचायत कर्मियों को।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भीतरगांव में ऐतिहासिक धरोहर के सामने चिढ़ा रहे हैं कूड़े के ढेर #SubahSamachar