रोहतक: स्वच्छता को लेकर दिलाई गई शपथ
शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर एक बनाया जाएगा। यह अकेले निगम प्रशासन के प्रयास से नहीं बल्कि जनसभागिता से संभव हो सकेगा। शनिवार को मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने जिला विकास भवन में सामाजिक, धार्मिंक संस्थाओं, एनजीओ व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई। मेयर ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। जब हर रोज घर में सफाई रखते हैं तो शहर में क्यों नहीं इसलिए प्रण लें कि जन भागरीदारी से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल के लिए सफाई का टेंडर हो चुका है। अक्तूबर माह से काम शुरू हो जाएगा। तब तक तीन माह के टेंडर के तहत सफाई हो रही है। आम लोग स्वच्छता में सहयोग दें। चौक, चौराहों, दुकानों, बाजारों और कालोनी में कूड़ा न फैलाएं। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलेगा। इसे कामयाब बनाने के लिए नगर निगम ने पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 20:58 IST
रोहतक: स्वच्छता को लेकर दिलाई गई शपथ #SubahSamachar