कोरबा में कैफे के किचन में आलू के बीच छिपा था जहरीला करैत, स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू, देखें
कोरबा जिले के दादर खुर्द स्थित करवा कैफे के किचन में आलू के बीच एक घोड़ा करैत सांप छिपा मिला। कैफे के कर्मचारियों ने जैसे ही सांप को देखा, डर से कांप उठे, जिसके बाद तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया। बताया जा रहा है कि दादर मार्केट के पास कैफे का संचालन हरीश कुमार नामक करता है जो पिछले कई सालों से कैसे चल रहा है। मंगलवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था जहां उसका कर्मचारी पास मार्केट से ही आलू खरीद कर कैसे आया और उसे किचन में रख दिया थोड़ी देर बाद जब वह किचन पर काम करने गया इस दौरान आलू के बीच में जहरीला सांप नजर आया पहले उसे कोई रसिया रबर होने की आशंका लेकिन उसने हाथ नहीं लगाया जब ध्यान से देखा तो उसके होश उड़ गए और वह चिल्लाते हुए किचन से बाहर निकाल वही देखते हैं देखते लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई बताया जा रहा है कि कैफे में संचालक और कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे जिन्हें कई लोगों ने अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद किया। स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन को रेस्क्यू के लिए भेजा फिर समय पर पहुँचकर जहरीले करैत सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसे कैफे पर तीसरी बार सांप निकालने की घटना सामने आई है इससे पहले दो बार कोबरा सांप में दस्तक दिया था जिसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था एक बार फिर से करैत सांप मिलने से दुकान संचालक और लोगों में हड़कंप मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:07 IST
कोरबा में कैफे के किचन में आलू के बीच छिपा था जहरीला करैत, स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू, देखें #SubahSamachar