VIDEO: अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस की कार्रवाई, हार्डवेयर दुकान से पकड़ा जखीरा
आगरा में अवैध पटाखा गोदामों पर कार्रवाई जारी है। रविवार को थाना न्यू आगरा पुलिस ने पटपरी चौराहे के पास चौरसिया हार्डवेयर की दुकान और मकान में पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा। पुलिस ने माल जब्त कर लिया है। शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में लाइसेंस होने के बाद भी क्षमता से अधिक पटाखों का भंडारण मिलने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी। शनिवार को अमर विहार चौकी के पास आकाश और अंकुर घर के मकान से 1200 किलो पटाखे बरामद किए थे। दोनों भाई लाइसेंस भी नहीं दिखा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:58 IST
VIDEO: अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस की कार्रवाई, हार्डवेयर दुकान से पकड़ा जखीरा #SubahSamachar
