VIDEO: पाइप चोर गैंग से हुई पुलिस की मुठभेड़...चार बदमाशों के पैर में लगी गोली, सात गिरफ्तार
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के पाइप चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चारों बदमाशों की टांग में गोली लगी हैं। उनके पास से लाखों रुपये की कीमत के पाइप बरामद किए गए हैं। एसपी देहात सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का कार्य एप्को कंपनी कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने नगला देविया इलाके में पाइप रखे हुए थे। इन पाइपों को चोरी कर लिया गया। कंपनी प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने छानबीन के बाद बदमाशों की पहचान कर ली। पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को मगोर्रा इलाके में इन बदमाशों के होने की सूचना पर दबिश दी गई। पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर जवाबी फायरिंग करके चारों बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों में गोवर्धन निवासी सोहराब उर्फ राजा, कुर्सेद उर्फ धोनू, आरिफ और तौफीक निवासी खैरथल, राजस्थान को गोली लगी, जबकि गोवर्धन के भिक्की, अलवर, राजस्थान के मनीष, अमन विहार दिल्ली के यादवेंद्र उर्फ यश को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से तीन लाख रुपये बरामद किए हैं। यह पैसा उन्होंने पाइप बेचकर प्राप्त किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:42 IST
VIDEO: पाइप चोर गैंग से हुई पुलिस की मुठभेड़चार बदमाशों के पैर में लगी गोली, सात गिरफ्तार #SubahSamachar