फिरोजपुर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में निकाला फ्लैग मार्च
फिरोजपुर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोमवार को फिरोजपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर मैडम डीआईजी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। उक्त फ्लैग मार्च फिरोजपुर सिटी थाना से लेकर मलवाल रोड, बागी रोड व अन्य जगहों से गुजरा है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही हैं। शकी व्यक्तिओं की तलाशी ली जा रही है। हर जगह-जगह पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है। शकी वाहनों की तलाशियां भी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:02 IST
फिरोजपुर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में निकाला फ्लैग मार्च #SubahSamachar