Almora: पुलिस जवानों ने किया आधुनिक आपदा उपकरणों का अभ्यास

अल्मोड़ा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को आधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों के संचालन प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ टीम ने कटिंग टूल्स, हाइड्रोलिक उपकरण, लाइफ जैकेट, रोप रेस्क्यू गियर सहित विभिन्न आधुनिक आपदा उपकरणों के सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग की जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि आपदा की परिस्थितियों में समय पर और सही तरीके से उपकरणों का उपयोग करने से बड़े हादसों में जनहानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस अवसर पर एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा सहित कई पुलिस जवान मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Almora: पुलिस जवानों ने किया आधुनिक आपदा उपकरणों का अभ्यास #SubahSamachar