दीपावली के लिए कुम्हार बना रहे मिट्टी के गणेश लक्ष्मी और दीपक

दीपावली नजदीक है इसी को देखते हुए अब शहर के कुम्हार बड़े स्तर पर गणेश लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्तियों के साथ मिट्टी के दीपक बना रहे हैं। बिठूर क्षेत्र के मोहम्म्दपुर गांव में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियों को मनमोहक रंगों से अंतिम रूप देती हुई करीब 60 साल की शांति देवी प्रजापति ने बताया कि मिट्टी की मूर्तियों का पूजन शुभ माना जाता है। साथ ही मिट्टी के दीपक दीपावली पर जलाएं।छेदीलाल प्रजापति ने बताया कि 40 वर्षों से वे मिट्टी की मूर्तियां और मिट्टी के दीपक दीपावली के लिए बनाते आ रहे हैं। यही पेशा उनके परिवार की आजीविका का साधन है। बाजार में काफी बड़ी मात्रा में मूर्तियां पहुंच चुकी हैं। मांग के आधार पर अभी 2 दिनों तक और मूर्तियों और दीपकों को बनाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दीपावली के लिए कुम्हार बना रहे मिट्टी के गणेश लक्ष्मी और दीपक #SubahSamachar