बालोद में किराए के भवन में संचालित की जा रही थी प्रार्थना सभा, पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ की कार्रवाई
बालोद में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रार्थना सभा के मामले में 8 पुरुष और 16 महिलाओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। यह घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज के पास की है, जहां किराए के भवन में यह सभा संचालित की जा रही थी। सूचना बजरंग दल कार्यकर्ता ने पुलिस तक पहुंचाई, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सभा अवैध रूप से आयोजित थी। बीते कुछ महीनों से बालोद जिला धर्मांतरण गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले भी गुंडरदेही क्षेत्र में एक मामला सामने आया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि बजरंग दल के सदस्य से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खुलासा हुआ कि बिना अनुमति भवन में प्रार्थना सभा हो रही थी। उन्होंने कहा यदि आगे भी कहीं इस तरह की अवैध सभाएं आयोजित की जाती हैं और शिकायत मिलती है तो पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”इस कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठनों और बजरंग दल ने संतोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद इस तरह की कार्रवाई जरूरी थी। वहीं पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि क्षेत्र की शांति और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:13 IST
बालोद में किराए के भवन में संचालित की जा रही थी प्रार्थना सभा, पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ की कार्रवाई #SubahSamachar