काशी में भव्य देव दीपावली की तैयारी, VIDEO
देव दीपावली पर इस बार काशी में फिर से दिव्यता, भव्यता और आधुनिकता का अद्भुत उदाहरण दिखाई देगा। घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी, लेजर शो और कोरियोग्राफ ग्रीन क्रैकर्स शो पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मुग्ध करेंगे। शिव भजनों की धुन पर करीब 10 मिनट तक चलने वाला ग्रीन एरियल फायर क्रैकर शो रात 8 बजे शुरू होगा। हर-हर शंभू, शिव तांडव और हे शिवा शिवा जैसे भजनों की ताल पर डमरुओं की थाप और सतरंगी रोशनी के संगम से घाटों का वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली को लाइव देखेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 06:57 IST
काशी में भव्य देव दीपावली की तैयारी, VIDEO #SubahSamachar
