महेंद्रगढ़: जियो फेसिंग हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

लोकेशन आधारित जियो फेसिंग हाजिरी के विरोध में नारनौल के नागरिक अस्पताल में सभी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारियों ने 10 से 11 बजे तक एक घंटे काम बंद रखा। साथ ही गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा की राज्य प्रधान शर्मिला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी हरियाणा के आह्वान पर निजता और गोपनीयता को हनन करने वाली लोकेशन आधारित हाजिरी व्यवस्था को बंद करवाने के लिए पूरे हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी व कर्मचारी एक मंच पर आकर आंदोलन करने को मजबूर है। इस दौरान एक घंटे तक तक मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: जियो फेसिंग हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन #SubahSamachar