कूड़े के ढेर पर बैठकर किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया सफाई का आश्वासन, VIDEO

मढ़िया गांव में महीनों से पड़े कूड़े के ढेर से क्षेत्र की जनता परेशान है। इस संबंध में पिछले दो महीने से ग्राम पंचायत अधिकारी व सचिव को लगातार शिकायतें की गईं, लेकिन अधिकारियों द्वारा केवल खाना-पूर्ति और फर्जी रिपोर्टिंग की गई। यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल एप पर भी शिकायत दर्ज हुई, जिस पर पंचायत अधिकारी ने गलत रिपोर्ट लगाकर भेज दिया कि सफाई हो चुकी है, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। लगातार एक महीने से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था। इससे त्रस्त होकर आज सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में भीम आर्मी के साथियों और क्षेत्रीय जनता ने मिलकर कूड़े के बीच बैठकर धरना-प्रदर्शन किया। इस गंदगी के कारण गांव में डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और लोग पीड़ित हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय जनता के सामने दो दिन के भीतर पूर्ण सफाई करने का आश्वासन दिया। उनके इस वादे के बाद धरना समाप्त किया गया। यदि दो दिन के भीतर सफाई नहीं कराई गई तो आंदोलन और भी तेज व उग्र रूप लेगा। इस प्रदर्शन में रमेश कुमार, चंदन यादव, गोलू, मिराज, रवि, विक्रम समेत तमाम साथी रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कूड़े के ढेर पर बैठकर किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया सफाई का आश्वासन, VIDEO #SubahSamachar