फतेहाबाद: भाखड़ा नहर लाइनिंग कार्य पर आमजन ने उठाए सवाल, सरकार से जांच के बाद कार्रवाई की मांग
नहरी विभाग द्वारा पिछले करीबन 10 दिन से शुरू किए भाखड़ा नहर निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरते जाने की खबरे सामने आ रही है, सुबह के समय पार्क में आने वाले लोगों ने सरकार व प्रशासन से कार्य ठीक तरीके से करवाने और पूरे कार्य की विजिलेंस जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही करने वाले ठेकेदार, अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पार्क में आए राकेश सैनी, सुनील व लारा ने कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से भाखड़ा मुख्य ब्रांच का पुनः निर्माण और लाइनिंग कार्य किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा इसकी सही तरीके से निगरानी नहीं की जा रही जिससे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। ठेकेदार द्वारा लगाई बजरी बाहर दिख रही है जो जल्द उखड़ जाएगी। पहले कंवरसेन गुप्ता जी द्वारा बनाई नहर करीबन 70 साल तक चली थी लेकिन अब हल्की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वह तो 17 महीने तक भी नहीं चलेगी। इस कार्य की विजिलेंस जांच के बाद दोषी लोगो पर कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि जनता के सामने खुलेआम हल्की निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:26 IST
फतेहाबाद: भाखड़ा नहर लाइनिंग कार्य पर आमजन ने उठाए सवाल, सरकार से जांच के बाद कार्रवाई की मांग #SubahSamachar
