सोनीपत में पंजाब सीएम की निकाली शवयात्रा, पानी नहीं खोला तो रास्ता रोकने की चेतावनी

पंजाब सरकार की ओर से हरियाणा के हिस्से का पानी रोकने के विरोध में जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने समर्थकों के साथ शव यात्रा निकाल प्रदेश के हिस्से का पानी खोलने की मांग की। लोगों ने गोहाना रोड स्थित पंचायत भवन से लेकर छोटूराम चौक तक पंजाब के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की शवयात्रा निकाल रोष जताया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर पंजाब सरकार ने प्रदेश के हिस्से पानी नहीं खोला तो वह रास्ता बंद करने से परहेज नहीं करेंगे। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि पंजाब सरकार ने हमारे प्रदेश के हिस्से का पानी रोककर जनता के साथ विश्वासघात किया है। हरियाणा की जनता ने पंजाब को हमेशा से ही बड़े भाई का दर्जा दिया है, लेकिन पंजाब ने हमेशा प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। एक तरफ भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का पानी रोककर कड़ा संदेश देने का कार्य किया, ऐसे वक्त पर पंजाब सरकार ने प्रदेश के हिस्से का पानी रोककर बाहर के देशों को गलत संदेश देने का कार्य किया है। भगवंत मान की इस हरकत को जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। अरविंद केजरीवाल एक ओर हरियाणा को अपना प्रदेश कहते हैं, दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता उनके इशारे पर पानी रोककर प्रदेश का हक मारने का काम कर रहे हैं। प्रदेश के किसान पंजाब के किसानों के समर्थन की मांग पर हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। जिला पार्षद ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो जल्द बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में यशपाल बजाना, अमित, सुमित, रविंद्र, जोगिंद्र, संदीप, राजेश, मोहित, देवेंद्र, सुरेंद्र, राजवीर, महेश, सूरज मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोनीपत में पंजाब सीएम की निकाली शवयात्रा, पानी नहीं खोला तो रास्ता रोकने की चेतावनी #SubahSamachar