Ramnagar: अजगर ने लगाया जाम, 15 मिनट तक ठप रही आवाजाही; वन विभाग ने लोगों से की यह अपील

रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित सितावनी मार्ग पर देर रात जंगल से निकलकर एक अजगर सड़क पर आ गया। जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। करीब 15 मिनट बाद अजगर के जंगल में जाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि उस मार्ग में अच्छी संख्या में वन्यजीव पाए जाते हैं। उन्होंने लोगों वन्यजीव दिखने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Ramnagar: अजगर ने लगाया जाम, 15 मिनट तक ठप रही आवाजाही; वन विभाग ने लोगों से की यह अपील #SubahSamachar