VIDEO: धूमधाम से मनाया राधारानी का जन्मोत्सव, दर्शन करने के लिए उमड़े श्रद्धालु

मथुरा के महावन राधा रानी मंदिर रावल में रविवार सुबह द्वापर युग जैसा माहौल दिखा। भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय राधा रानी की प्राकट्य स्थली रावल में प्राकट्य उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालु नाचते-गाते हुए भजन कीर्तन में मस्त दिखे। हर कोई राधा रानी के प्राकट्य के दर्शन करने के लिए लालायित दिखा।भाद्रपद की अष्टमी तिथि को वृषभानु व कीर्ति की लाडली बेटी राधा रानी का प्राकट्य हुआ था। रविवार सुबह चार बजे राधा रानी का प्राकट्य होते ही मंदिर परिसर घंटे घड़ियाल व शंख ध्वनि से गूंज उठा। चारों ओर राधा रानी के जयकारों से पूरा मन्दिर गूंज उठा। भोर में मन्दिर के सेवायत पुजारी राहुल कल्ला द्वारा सुबह 4.30 बजे मंगला आरती की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: धूमधाम से मनाया राधारानी का जन्मोत्सव, दर्शन करने के लिए उमड़े श्रद्धालु #SubahSamachar