VIDEO: बारिश बनी मुसीबत...सड़कों पर जलभराव, बिजली से गई भैंस की जान
पिछले दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ राहत है, तो दूसरी तरफ आफत देखी जा रही है। बारिश से किसान अपनी धान की फसल की अच्छी पैदावार को लेकर प्रसन्न नजर आ रहा है। वहीं शहर और कस्बों में बारिश से आफत भी देखी जा रही है। जलभराव से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। घिरोर क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से महिला घायल हो गई, वहीं भोगांव क्षेत्र में बिजली से एक किसान की भैंस की जान चली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:29 IST
VIDEO: बारिश बनी मुसीबतसड़कों पर जलभराव, बिजली से गई भैंस की जान #SubahSamachar