Una: बरसात का कहर: बुधान में दुकानों में घुसा पानी, हजारों का नुकसान
उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान के समीप बरसात ने दुकानदारों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। स्कूल के मुख्य द्वार के दूसरी ओर स्थित बनयाल जर्नल स्टोर और बनयाल स्वीट शॉप के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बरसात में तीन बार पानी उनकी दुकानों में घुसा और हजारों का नुकसान हो गया। प्रदीप कुमार ने बताया कि स्कूल के खेल मैदान और आसपास के तीन-चार घरों का पानी एक ही रास्ते से सड़क में आकर दुकानों के सामने जमा हो जाता है। यहां नाली का अभाव इस समस्या की जड़ है। कई बार पंचायत और प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद समाधान नहीं निकला। पंचायत प्रधान कमल सिंह राणा ने स्वीकार किया कि इस संबंध में शिकायत पहले भी आई है, लेकिन लोक निर्माण विभाग से अभी बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। वहीं, एसडीओ संजीव गौतम ने कहा कि मामला अब संज्ञान में आया है और जल्द ही बजट का प्रावधान कर नाली का निर्माण करवाया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल ठाकुर ने बताया कि इस विषय पर लोक निर्माण विभाग से बातचीत हो चुकी है और पंचायत भी कुछ कार्य कर चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:19 IST
Una: बरसात का कहर: बुधान में दुकानों में घुसा पानी, हजारों का नुकसान #SubahSamachar