हिसार: सोमवार की सुबह फिर हुई बारिश, लोगों को हुई परेशानी
हिसार में रविवार के बाद सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज दिन भर बारिश होने की संभावना है। रविवार को 41.9 एमएम पानी बरसा था। लगातार तीन घंटे बारिश होने से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। शहर के निचले इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया। इस कारण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। करीब 8 बजे बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक बारिश की संभावना है। रविवार को 2 बजे कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम 4 बजे आसमान में काले बादल घिर आए । शाम करीब साढ़े 5 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर रात भर चलता रहा। सुबह साढ़े 8 बजे से रात साढ़े 8 बजे में शहर में 41.9 एमएम बारिश दर्ज की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:37 IST
हिसार: सोमवार की सुबह फिर हुई बारिश, लोगों को हुई परेशानी #SubahSamachar