हिसार: बारिश से लोगों को गर्मी में मिली राहत

मंगलवार को शहर के आधे हिस्से तथा कुछ गांवों में बारिश हुई। शहर में कुछ क्षेत्रों में बारिश होती रही तो कुछ क्षेत्रों में धूप रही। सितंबर महीने में 112 एमएम बारिश हो चुकी है। रविवार को 14.8 एमएम बारिश हुई थी। इससे पहले सितंबर महीने में 97.4 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर तक जिले में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। एक जून से अब तक जिले में 664.7 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य की करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा है। जून माह में जिले में 152.8 एमएम, जुलाई में 256.3, अगस्त में 158.2 व सितंबर में 97.4 एमएम बारिश हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: बारिश से लोगों को गर्मी में मिली राहत #SubahSamachar