फतेहाबाद: टोहाना सब्जी मंडी में बारिश का पानी नहीं हुआ कम, लोग परेशान

शहर के हिसार रोड स्थित नई सब्जी मंडी में रविवार को हुई बारिश का पानी 30 घंटे बीत जाने के बाद भी कम नहीं हुआ। बारिश का पानी जमा होने से आमजन परेशान हैं जिससे सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी मंडी के दुकानदारों के अनुसार वे इस समस्या को लेकर विभाग को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं हुआ है। रामकुमार सैनी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को लावारिस छोड़ दिया गया है। करीबन दो महीने पहले मार्केट कमेटी के अधिकारियों को उक्त समस्या को लेकर लिखित में ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते आज यह समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। सब्जी मंडी में आने वाले लोगों ने कहा कि जब नेशनल हाईवे 148 बी का निर्माण कार्य किया जा रहा था तो लोगों द्वारा बार बार इसे ज्यादा ऊंचा न उठाने बारे कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: टोहाना सब्जी मंडी में बारिश का पानी नहीं हुआ कम, लोग परेशान #SubahSamachar