राजस्थान में हुए हादसे में लखनऊ के दो लोगों की मौत, शव पहुंचे घर तो बिलख उठे परिजन

राजस्थान के बारां में शनिवार रात तेज रफ्तार कार पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लोग लखनऊ के रहने वाले थे। रविवार रात उनके शव घर पहुंचे तो घरों में चीख पुकार मच गई। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे है। सोमवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। कैसरबाग के शिवाजी मार्ग निवासी नमन चतुर्वेदी (25), उनकी साथी लखनऊ की जया शर्मा की मौत हुई है। ये लोग गोरखपुर की अंशिका मिश्रा और दिल्ली के राहुल प्रकाश (30) के साथ कोटा जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। बारां के गजनपुरा में हाईवे पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश में कार बेकाबू होकर आगे चल रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। चारों लोग कार में ही बुरी तरह फंस गए। चीख पुकार पर राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार के अगले हिस्से को काटकर चारों को बाहर निकला। मगर तब तक नमन, अंशिका और राहुल की मौत हो चुकी थी। जबकि, जया ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राजस्थान में हुए हादसे में लखनऊ के दो लोगों की मौत, शव पहुंचे घर तो बिलख उठे परिजन #SubahSamachar