झज्जर: राजेंद्र तुषामड बने नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी झज्जर का चुनाव राज्य के कैशियर महेंद्र सिंगेलिया, राज्य के राज्य संगठन करता राजपाल, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामबीर की अध्यक्षता में सर्वसमिति से संपन्न हुआ। इसमें बहादुरगढ़ से राजेंद्र तुषामड को जिला प्रधान, बहादुरगढ़ से राजेश बालगुहेर को वरिष्ठ उप प्रधान, गौरव कुमार को जिला सचिव, बेरी से प्रदीप को कोषाध्यक्ष, झज्जर से मनीष को उपप्रधान, सुनीता को उपप्रधान, जय भगवान को सह सचिव, मुकेश को सलाहकार, संदीप टाक को ऑडिटर, विकास उज्जैनवाल को प्रचार सचिव, धर्मवीर को संगठन सचिव और सोनू, विनोद कुमार, पिंकी को सदस्य चुना गया। उन्होंने बताया कि यह जो नई जिला कमेटी बनाई गई है, वह पूरी जिला कमेटी जिले के कर्मचारियों की मांगों के लिए काम करेगी। जो भी राज्य कमेटी जिला कमेटी को आदेश देगी, जिला कमेटी उस पर खरा उतरेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: राजेंद्र तुषामड बने नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष #SubahSamachar