रक्षाबंधन की धूम: बागेश्वर के बाजारों में राखियों की रंगत, व्यापारियों के खिले चेहरे

बागेश्वर जिले में रक्षाबंधन पर्व के पहले दिन बाजार गुलजार रहे। बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखियां खरीदी। पारंपरिक ऐपण आर्ट से लेकर आधुनिक राखियों तक की काफी मांग रही। सदाबहार डोरी वाली राखियां भी खूब बिकीं। बाजार में पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक कीमत की राखियां उपलब्ध थीं। रेहड़ी से लेकर बड़ी दुकानों तक में महिलाएं अपनी पसंद की राखियां खरीदतीं देखी गई। अच्छी बिक्री से व्यापारियों के चेहरे भी खिले रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रक्षाबंधन की धूम: बागेश्वर के बाजारों में राखियों की रंगत, व्यापारियों के खिले चेहरे #SubahSamachar