Rampur Bushahr: भाजपा नेता कौल नेगी बोले- सरकार ने केंद्र तो खोले, लेकिन नहीं खरीदे जा रहे सेब
भाजपा नेता कौल नेगी ने रामपुर और ननखड़ी के सेब खरीद केंद्रों में एचपीएमसी की ओर से बागवानों के सी ग्रेड सेब को न खरीदे जाने पर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस बार ननखड़ी और नरेण क्षेत्र में भारी बरसात और ओलावृष्टि होने से बागवानों का काफी सेब गिरा है, जिसको बोरियों में भरकर बेचा जाता है। सेब खरीद केंद्रों में इन सी ग्रेड सेब को एचपीएमसी लेने से मना कर रहा है, जोकि बागवानों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी ने इस सीजन में सेब खरीद के लिए ननखड़ी तहसील में गाहन, अड्डू, ननखड़ी, कुगलबाल्टी, जबालड़ा, खमाडी, खमाड़ी, पनेल में केंद्र खोले हैं। रामपुर उपमंडल के 12/20 क्षेत्र, देवठी, कूहल, कंछिन क्षेत्र के नरेण, बाहली, पलजारा और जराशी में केंद्र खोले हैं, लेकिन एचपीएमसी की ओर से सी ग्रेड सेब नहीं खरीदा जा रहा है, तो इन केंद्रों को खोलने का क्या फायदा है। आपदा के समय बागवान दोहरी मार झेल रहा है। सरकार और एचपीएमसी बागवानों पर तुगलकी फरमान थोप रही है, जोकि बहुत निंदनीय है। सरकार बागवानों के प्रति संवेदनहीन है। बागवानों पर बहुत बड़ा संकट मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को बागवानों को पेश आ रही समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए। सेब खरीद केंद्रों में सेब खरीद के निर्देश देकर बागवानों को जल्द राहत प्रदान करनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:38 IST
Rampur Bushahr: भाजपा नेता कौल नेगी बोले- सरकार ने केंद्र तो खोले, लेकिन नहीं खरीदे जा रहे सेब #SubahSamachar