Rampur Bushahr: नोगली में वन विभाग ने वीर शहीदों को किया याद, जुटाया 25 यूनिट रक्त
वन शहीद दिवस के अवसर पर फॉरेस्टर वेलफेयर एसोसिएशन, वन वृत्त रामपुर और रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन वन विभाग के विश्राम गृह नोगली में किया गया। इस अवसर पर डीएफओ गुरहर्ष सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने स्वंय रक्तदान करके दूसरे लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहन किया। सह-अरण्यपाल तेज सिंह विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने अमर शहीद स्वर्गीय होशियार सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। फॉरेस्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित भारती ने कहा कि शिविर में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 25 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ संदीप कुमार, विनोज, संदीप ठाकुर, तिलक राज और यशवंत शर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:06 IST
Rampur Bushahr: नोगली में वन विभाग ने वीर शहीदों को किया याद, जुटाया 25 यूनिट रक्त #SubahSamachar