Rampur Bushahr: रामलीला में राम और केवट संवाद का मंचन

रामपुर बुशहर में चल रही रामलीला में शनिवार को राम और केवट संवाद का मंचन किया। रामलीला में जब राम लक्ष्मण सीता और सुमंत सहित गंदा नदी के तट पर पहुंचते हैं। तब राम जी केवट से कहते हैं कि हे केवट हमें गंगा पार जाना है आप अपनी नाव से हमें गंगा पार उतार दो। केवट विनय के साथ निवेदन करते हैं कि हे प्रभु मैं आपको गंगापार अवश्य कराऊंगा पहले मैं आपके चरण पूरे परिवार के साथ पखार लूंगा तभी आपको नाव में बैठा लूंगा। तब रामजी केवट से कहते हैं कि जो भी आपको करना है वह आप शीघ्रता से कर ले और मुझे गंगा पार उतार दो। तब केवट अपने परिवार सहित राम-लक्ष्मण व सीता के पैर गंगा जल से धोते हैं और राम को नाव मैं बैठा कर गंगा पार उतार देता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rampur Bushahr: रामलीला में राम और केवट संवाद का मंचन #SubahSamachar