Rampur Bushahr: किन्नौर के छोटे से गांव दूनी की बेटी शशि नेगी ने चमकाया प्रदेश का नाम

किन्नौर के छोटे से गांव दूनी की बेटी शशि नेगी ने अमेरिका में आयोजित एक प्रतिष्ठित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। शशि की इस उपलब्धि से उनके पैतृक गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अपनी शानदार जीत के बाद दूनी गांव लौटने पर शशि का इलेवन स्टार क्लब और युवक मंडल दूनी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरा गांव अपनी बेटी के सम्मान में उमड़ पड़ा था। स्वागत समारोह के दौरान, क्लब के प्रधान अजय नेगी ने शशि को पारंपरिक किन्नौरी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। क्लब के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने भी उन्हें फूलों की माला पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों ने शशि की इस उपलब्धि को गांव के लिए "गर्व का क्षण" बताया। अपनी सफलता का श्रेय देते हुए शशि ने अपने माता-पिता, कोच, और गांववासियों के आशीर्वाद और समर्थन को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अजय कुमार प्रधान यंग इलेवन स्टार क्लब दूनी, शिवा खोष्टो, दलीप उप प्रधान, दीप दर्शी सदस्य, जोगिंदर सिंह, हीरा सिंह, दिनेश नेगी, विवेक खोष्टो, मंगल सिंह, प्रशांत नेगी, अवनीश ठाकुर, निकी दूनपा, राजेश कुमार उप प्रधान ज़ी पी कल्पा, सतीश कुमार कल्पा, और महेश माथस उप प्रधान कोठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rampur Bushahr: किन्नौर के छोटे से गांव दूनी की बेटी शशि नेगी ने चमकाया प्रदेश का नाम #SubahSamachar