VIDEO : रानीबाग के जंगलों में लगी भीषण आग, बचते रहे वन अधिकारी
तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। शुक्रवार दोपहर रानीबाग के जंगल में आग लग गई। जैसे-तैसे उस पर काबू पाया गया, मगर देर शाम यह फिर धधकी तो बेकाबू हो गई। तब वन विभाग ने भी नियंत्रण पाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। हालात यह हो गई देर रात तक जंगल में सौ-सौ मीटर ऊंची लपटें उठती हुई नजर आईं। आग की शुरुआत दोपहर करीब दो बजे हुई। आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:45 IST
रानीबाग के जंगलों में लगी भीषण आग, बचते रहे वन अधिकारी #SubahSamachar