कोल्ड ड्रिंक कैन में फंसा रैट स्नेक, सूचना पर पहुंची RCRS टीम ने सांप की बचाई जान, जंगल में छोड़ा

पानी की तलाश जंगली जीवों को कई बार इंसानी इलाकों तक खींच लाती है। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में सामने आया, जहाँ एक रैट स्नेक (Rat Snake) पानी पीने की कोशिश में गलती से कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में अपना मुंह फंसा बैठा। स्थानीय लोगों ने तुरंत Reptile Care and Rescuer Society को सूचना दी। सूचना मिलते ही RCRS के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुँचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कोल्ड ड्रिंक कैन में फंसा रैट स्नेक, सूचना पर पहुंची RCRS टीम ने सांप की बचाई जान, जंगल में छोड़ा #SubahSamachar