रायबरेली में सहकारी समिति में पांच दिन बाद किसानों को मिली यूरिया, बेवल समिति में नहीं हुआ वितरण
यूपी के रायबरेली में किसानों को सहकारी समितियों में खाद न मिलने की समस्या गहराती जा रही है। शनिवार को सहकारी संघ, नसीराबाद में कागज जमा करने के पांचवें दिन किसानों को यूरिया मिली। सुबह से ही दर्जनों गांवों के किसान लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। घंटों बाद नंबर आया तो खाद मिली। किसान सुबह 8.00 बजे से ही लाइन में लग गए। 10 बजे सचिव संतोष मिश्रा पहुंचे। उन्होंने किसानों से कहा कि पहले उन्हीं किसानों को खाद मिलेगी, जिन्होंने पांच दिन पहले कागज जमा किया था। नया आदेश आया है कि उन्हीं किसानों को यूरिया दी जाएगी, जिनके नाम पर जमीन दर्ज है। यह सुनते ही लाइन में खड़े किसान भड़क गए। इस पर सचिव ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद एसआई बिमल गोयल, विपिन कुमार मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने किसानों को लाइन लगवाकर शांत कराया। इसके बाद वितरण शुरू हुआ। सचिव संतोष मिश्रा ने बताया कि समिति को 500 बोरी खाद प्राप्त हुई थी। लगभग 100 किसानों ने पांच दिन पहले कागज जमा किया था, इसलिए पहले उन्हें प्राथमिकता दी गई। वहीं साधन सहकारी समिति, बेवल में किसानों को निराशा हाथ लगी। शुक्रवार को यहां 400 बोरी खाद आई थी। शनिवार को समिति का ताला नहीं खुला। किसानों ने सुबह पहुंचकर घंटों इंतजार किया, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। किसान मदन यादव, राकेश यादव और बद्रीविशाल सिंह ने बताया कि कई बार चक्कर लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि सोमवार को खाद का वितरण किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:34 IST
रायबरेली में सहकारी समिति में पांच दिन बाद किसानों को मिली यूरिया, बेवल समिति में नहीं हुआ वितरण #SubahSamachar
