करनाल: अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं रेनू बाला गुप्ता

अखिल भारतीय महापौर परिषद की साधारण सभा की वार्षिक बैठक में करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता को सर्वसम्मति से परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बैठक में देश के 21 राज्यों से आए 75 महापौरों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने नगर निगम क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों के मॉडल प्रस्तुत किए। महापौरों ने साझा किए सुझाव बैठक में कई महापौरों ने अपने नगर निगमों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को उजागर किया। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकारों को स्थानीय निकायों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए। इसके अलावा, 74वें संविधान संशोधन को पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग जोर-शोर से उठाई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल: अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं रेनू वाला गुप्ता #SubahSamachar