सोनीपत: जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। गोहाना में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक निखिल मदान, गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान और खरखौदा में विधायक पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सोनीपत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस से हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की लंबी गौरवगाथा जुड़ी है। हम उनको आज भी याद कर रहे है उनके बलिदान को कभी भूल नही सकते। केंद्र और हरियाणा सरकार की योजनाओं की जमकर की तारीफ की। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ सभी संविधान निर्माताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में कमजोर वर्गों, पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के लिए उत्थान का काम किया गया है। प्रदेश व केंद्र सरकार मिलकर राज्य और देश में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। प्रदेश में पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाई गई है। प्रदेश ने खेलों में नाम कमाया है। खिलाडिय़ों ने सदैव मान बढ़ाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 07:26 IST
सोनीपत: जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज #SubahSamachar
