झज्जर: स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांसड स्टडीज इन टीचर्स एजुकेशन में गणतंत्र दिवस मनाया

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांसड स्टडीज इन टीचर्स एजुकेशन झज्जर की एनएसएस यूनिट ने 77वां राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह का आयोजन एक दिवसीय शिविर के दौरान किया । डाॅ. सविता यादव प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि समारोह की शुरुआत विधार्थियों के फ्लैग मार्च से हुई, जिसमें प्राचार्या डॉ. संतोष ने सलामी के साथ सभी का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने छात्रों को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया। उन्होंने छात्रों को देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को अपनाने का आग्रह किया। एनएसएस यूनिट में शामिल नवबहार यादव, मुकेश रानी,दीपक सैनी के सहयोग से एक दिवसीय शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे समा बांध गया। एन.एस.एस खेल एक्टिविटी में सीखा कि सीमित संसाधनों के होते हुए भी सूझबूझ और सकारात्मक सोच के साथ विजेता बना जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 13:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांसड स्टडीज इन टीचर्स एजुकेशन में गणतंत्र दिवस मनाया #SubahSamachar