ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री की मांग को लेकर निवासियों ने किया प्रदर्शन, नहीं दिया जा रहा मालिकाना हक

ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी एक के सातवें एवेन्यू के निवासियों ने रविवार को रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि उन्हें मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा है। सोसाइटी में रहने वाले ज्ञानचंद्र ने बताया कि 12 टावरों में से पांच की रजिस्ट्री पिछले 3 साल से लंबित है। इन टावरों में करीब 1100 परिवार रहते हैं। बिल्डर की ओर से रजिस्ट्री कराने का नाम नहीं लिया जा रहा है। जिससे निवासी परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर को फ्लैट की रकम का भुगतान भी किया जा चुका है। उसके बाद भी अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। साथ ही, स्टांप पेपर ड्यूटी के पैसे भी दे दिए हैं। उसके बाद भी बिल्डर लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है। निवासियों का कहना है कि जब तक उनकी अब रजिस्ट्री नहीं हो जाती है। तब तक हर दिन प्रदर्शन होगा। वह अपना हक लेकर रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री की मांग को लेकर निवासियों ने किया प्रदर्शन, नहीं दिया जा रहा मालिकाना हक #SubahSamachar