Pithoragarh: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, सेवानिवृत्त कर्मियों को किया सम्मानित

पिथौरागढ़ में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बैंक के सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन्हीं कर्मियों की बदौलत बैंक अग्रणी बना है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के जीआईसी परिसर में आयोजित 13 वें स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों ने केक काटा। क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल खत्री ने सेवानिवृत्त कर्मियों अजय जोशी, विजय भंडारी, अशोक खड़ायत, सुदेश महर, लाल सिंह कार्की, पुरुषोत्तम शर्मा, हरीश उपाध्याय, राजेंद्र भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद बैंक कर्मियों ने परिसर में पौधरोपण किया। वहीं उन्होंने महिला अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती महिलाओं को फल बांटे। मुख्य अतिथि जीआईसी के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया, शाखा प्रबंधक आशीष मैठाणी, अमित काला, संजय परिहार, सूरज, अक्षय, अंकित जयसवाल, कैलाश कुमार, पीयूष पांडे आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Pithoragarh: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, सेवानिवृत्त कर्मियों को किया सम्मानित #SubahSamachar